Time Sandesh

Amitabh Bachchan Birthday : जब एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे अमिताभ बच्चन, नॉनवेज के थे शौकीन, फिर छोड़ क्यों दिया?

Amitabh Bachchan Birthday : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब सिरगेट पीते हैं, न शरा ब और न ही नॉन वेज खाते हैं। हालांकि, बिग बी की लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब वो एक दिन में 200 सिगरेट पी जाया करते थे और नॉनवेज खाने के शौकीन थे।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वेजीटेरियन हैं और हर रोज गीता का पाठ करते हैं। लेकिन बिग बी शुरू से ऐसे नहीं थे. एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन चेन-स्मोकर हुआ करते थे। एक पुराने इंटरव्यू में बिग बी ने खुद इसका खुलासा किया था। साल 1980 में दिए एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वो नॉनवेज के बहुत शौकीन थे और खूब शराब पीते थे । अमिताभ बच्चन ने इंडिया टुडे को दिए इस इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था कि पहले वो एक दिन में 200 सिगरेट पी जाया करते थे और खूब नॉनवेज खाते थे। एक्टर ने ये भी बताया कि फिर उन्होंने ये सब क्यों छोड़ दिया। बिग बी ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया जब मेरा मन इन सब से उठ गया और मैं सोचने लगा कि क्यों मैं ये सब खा-पी रहा हूं।

https://timesandesh.com/Amitabh-bachchan-birthday-when-amitabh-bachchan-used-to-smoke-200-cigarettes-a-day-was-fond-of-non-veg-then-why-did-he-quit. Image Credit To – timesofindia.indiatimes.com

एक दिन में 200 सिगरेट पीते थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने बताया, “अब मैं न तो सिगरेट पीता हूं, न शराब पीता हूं और न ही नॉनवेज खाता हूं। लेकिन मैं पहले ये सब किया करता था और बहुत ज्यादा करता था। मुझे नॉनवेज खाना बेहद पसंद था। आपको यकीन नहीं होगा, जब मैं कोलकत्ता में था तो मैं एक दिन में 200 सिगरेट पी जाता था, लेकिन मुंबई आने के बाद मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया। मुझे सिगरेट-बीड़ी, जो दिखती थी मैं पी जाता था। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है।”

जया नॉनवेज खाती हैं लेकिन मैं नहीं

इसी इंटरव्यू के दौरान जब अमिताभ से पूछा गया कि क्या उन्होंने ये धर्म की वजह से छोड़ा, तो इसपर बिग बी ने कहा, “ये सब मैंने धर्म की वजह से नहीं छोड़ा है। ये मेरा खुद का मन था कि मैं इन सब चीजों को पीना छोड़ दूं। हमारे घर में मेरे पिता शाकाहारी हैं और मेरी मां नहीं। इसी तरह, जया मांस खाती हैं और मैं नहीं। हालांकि, मुझे इसमे कोई परेशानी नहीं है. मैं वेजीटेरियन हूं और आदत से मुझे कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन सिवाय इसके कि जब मैं विदेश में शूटिंग कर रहा होता हूं तो वहां शाकाहारी भोजन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।”

Image Credit To – timesofindia.indiatimes.com

Post Credit To – tv9hindi.com

Post By – Sandeep Patel

Note : timesandesh.com आशा करता हूं आप सभी को ये मेरा लेख (ब्लॉग) के विषय अच्छी जानकारी दी है। इसके लिए प्रसिद्ध वेबसाईट पर भी विजीट करके देख लीजिए, तो सुरक्षित स्थानों पर आसानी से जाया जा सकेगा इससे कोई असुविधा नहीं रहा जायेंगी। timesandesh.com
पर आने के हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Exit mobile version