Mahakumbh 2025 : प्रयागराज जंक्शन पर कुम्भ और माघ मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दीवार बनाई जाएगी। डीआरएम लखनऊ मंडल के अनुसार, यह उपाय ट्रैक पर लोगों के आने से रोकने के लिए है। 2013 में हुई भगदड़ के बाद…
प्रयागराज कुम्भ और माघ मेलों के दौरान प्रयाग जंक्शन पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रयाग जंक्शन से प्रयागराज संगम के बीच दीवार बनाई जाएगी। जिससे बीच रास्ते में लोग ट्रैक पर न आ सकें। डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा ने बताया कि बीच के रास्ते से लोग नहीं आ सकेंगे। प्रयाग जंक्शन पर केवल निर्धारित प्रवेश और निकास द्वार से लोग आ जा सकेंगे। दरअसल वर्ष 2013 के कुम्भ में भगदड़ मचने के बाद प्रयागरा जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश रोक दिया है। तब से प्रयाग जंक्शन पर भीड़ अधिक होती है। इसे देखते हुए यह निर्णय किया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में 30 पाइप पुल बनाए जाएंगे। प्रयागराज जंक्शन आदि पर यात्रियों के सुविधा के बहुत कार्य रेलवे द्वारा कराए जा रहे हैं। इससे छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगा नदी के दोनों किनारों पर मिट्टी-बालू डालकर सड़क बनाई जाएगी और उसके ऊपर लोहे की प्लेट बिछाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
Image Credit To – www.bhaskar.com
Post By – Sandeep Patel
Note : timesandesh.com आशा करता हूं आप सभी को ये मेरा लेख (ब्लॉग) के विषय अच्छी जानकारी दी है। इसके लिए प्रसिद्ध वेबसाईट पर भी विजीट करके देख लीजिए, तो सुरक्षित स्थानों पर आसानी से जाया जा सकेगा इससे कोई असुविधा नहीं रहा जायेंगी। timesandesh.com
पर आने के हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।