Prayagraj Kumbh Mela 2025 30th Day Major Highlights: महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. 12 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान होने वाला है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आएंगे.
जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की और तैयारियों का जायजा लिया।
Maha Kumbh Mela 2025 Day 30 Top Highlights in Hindi: महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई. अभी महाकुम्भ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है. महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर खास तैयारी की गई है. 12 फरवरी को महाकुंभका आखिरी अमृत स्नान होगा. जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आएंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संगम में अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
महावीर मार्ग पर भीड़ की स्थिति सामान्य
प्रयागराज में संगम नोज के पास महावीर मार्ग पर भीड़ की स्थिति सामान्य है। माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ’
प्रयागराज शहरी विकास सचिव अनुज कुमार झा ने माघी पूर्णिमा स्नान पर कहा, “आज कुशलता पूर्वक माघी पूर्णिमा स्नान संपन्न हुआ है… अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं… सभी व्यवस्थाएं ठीक रही हैं… विभाग द्वारा पूरी टीम यहां काम कर रही है…”
1.59 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के मौके 1.59 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है। बेंगलुरु से 72 वर्षीय बुजुर्ग अकेले महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पेंशन मिलती है अब वर्ल्ड टूर पर निकली हैं। 37 देश घूम चुकीं हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
अंदावा से झूसी और शास्त्री पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पर भीड़ की स्थिति सामान्य है। श्री बड़े हनुमान मंदिर मार्ग पर भी स्थिति सामान्य है।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था’
मौनी अमावस्या की भगदड़ पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उस दिन हमारी आकस्मिक योजना सफल रही। घटना होते ही हमारी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और 10-15 मिनट के अंदर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बचाव और राहत कार्य भी तेजी से हुआ। इससे पता चलता है कि योजना में कोई चूक नहीं हुई। न्यायिक समिति गठित की गई है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि “यह महाकुंभ2025 का 5वां स्नान है, इसके बाद महाशिवरात्रि का स्नान होगा। मौनी अमावस्या पर एक दुर्घटना हुई थी। हमने इससे सबक लिया और नई तकनीकें लागू कीं। ‘बिल्ड बैक बेटर’ की एक प्रबंधन तकनीक है। हमने खुद को बेहतर बनाने के लिए समुदाय की प्रतिक्रिया ली और नई तकनीकों को लागू किया। नतीजतन, अब तक 46 से 47 करोड़ लोग महाकुंभमें आ चुके हैं। आज सुबह 10 बजे तक 1.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। हम चित्रकूट, मिर्जापुर विंध्यांचल मंदिर, विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु इन स्थानों पर जा रहे हैं। हमने लखनऊ में एक वॉर रूम बनाया है जहां प्रयागराज क्षेत्र की लाइव फीड मिलती है। 2500 से अधिक कैमरे सक्रिय हैं। हम प्रयागराज में ICCC में लाइव फीड प्राप्त करते हैं। नई भीड़ प्रबंधन तकनीकों ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं और भारी भीड़ के बीच भी चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं।
माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने भगवान श्री हरि से सबके सुख-समृद्धि व सौभाग्य तथा मां गंगा-यमुना-सरस्वती से मनोरथ सिद्ध करने की कामना की।
त्रिवेणी पर कड़ी चौकसी
त्रिवेणी पर कड़ी चौकसी है। हर तरफ पुलिस अलर्ट कर रही है। पुलिस फोर्स को लगातार चौकस रहने के निर्देश मिल रहे हैं। झूसी से संगम जाने वाले मार्ग की स्थिति सामान्य है।
श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
आध्यात्मिकता और संस्कृति के मिलन स्थल महाकुंभ2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। अब तक 46 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
Post credit To Amarujala And Zee news
Post By Sandeep Patel