India at Paralympics vs Olympics : आखिर भारत का पैरालंपिक में प्रदर्शन क्यों शानदार हुआ है, क्यों भारत लगातार इन पैरालंपिक गेम्स में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है, इसकी वजह क्या है? आइए आपको विस्तार से बताते हैं
India getting more medals in the Paralympic than Olympics: भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 25 से ज्यादा।
मेडल हासिल कर धूम मचा दी है, जिससे टोक्यो पैरालंपिक-2020 के 19 मेडल्स का आंकड़ा पीछे छूट चुका है। पेरिस पैरालंपिक में पदकों की यह संख्या इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि लंदन पैरालंपिक (2012) में भारत के खाते में महज एक मेडल दिखा था, इसके बाद रियो-2016 में 4 पदक ही आए। दूसरी तरफ, ओलंपिक की बात की जाए तो खेलों के इस महाकुंभ के किसी एक सीजन में भारत कभी 7 मेडल (टोक्यो-2020) से आगे नहीं बढ़ पाया, जबकि इस बार पेरिस पैरालंपिक में मेडलों की बरसात हुई। पैरालंपिक शारीरिक, बौद्धिक या दृष्टि दोष वाले एथलीटों के लिए प्रतियोगिता है।
पैरालंपिक में मेडल में जोरदार उछाल की बड़ी वजह इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या है। पिछले कुछ पैरालंपिक की बात करें तो रियो में भारत के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 2 गोल्ड मेडल समेत 4 पदक जीते। इसके बाद टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 पैरा एथलीट्स खेलने उतरे. इसमें भारत ने 5 गोल्ड मेडल समेत 19 पदक अपने नाम किए। और अब पेरिस पैरालंपिक में एथलीट्स की संख्या बढ़कर 84 हो गई। जाहिर है खिलाड़ी बढ़े तो मेडल में भी इजाफा हुआ। भारत 6 सितंबर तक 6 गोल्ड मेडल्स समेत अब तक 27 मेडल जीत चुका है।
पेरिस में भारत ने 12 खेलों में हिस्सा लिया, जबकि टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी 9 खेलों में ही उतरे थे। भारत ने पेरिस में तीन नए खेलों- पैरा-साइक्लिंग, पैरा-रोइंग और ब्लाइंड जूडो में भाग लिया।
Image Credit To – https://www.aajtak.in
Post By – Sandeep Patel