प्रधानमंत्री मोदी सोमवार की शाम 4.15 बजे अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम से देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएं। वर्तमान में 16 कोच के साथ इस ट्रेन का संचालन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हो रहा है। 17 सितंबर से नियमित ट्रेन के रूप में 20 कोच वाली वंदे भारत शुरू हो जाएगी।
Vande Bharat Prayagraj : 20 कोच वाली देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सोमवार 16 सितंबर से शुरू हो रहा है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 20 कोच की वंदे भारत का संचालन सोमवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में वाराणसी से प्रयागराज और प्रयागराज से वाराणसी के बीच होगा। इस दौरान ट्रेन आगमन पर प्रयागराज जंक्शन पर स्वागत कार्यक्रम भी हुए। जिसमें ढोल -नागणे बजाकर करताल ध्वनि से सम्पूर्ण से स्वागत किया हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार की शाम 4.15 बजे अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम से देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्तमान में 16 कोच के साथ इस ट्रेन का संचालन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हो रहा है। 17 सितंबर से नियमित ट्रेन के रूप में 20 कोच वाली वंदे भारत शुरू हो जाएगी।
खास बात यह है कि देश में सबसे पहले चलने वाली वंदे भारत जो 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी, उस ट्रेन को 20 कोच से लैस किया जा रहा है। इसके सभी कोच अब भगवा रंग के होंगे।
उधर, उद्घाटन के दिन वाराणसी से वंदे भारत शाम 4.15 बजे रवाना होकर यहां 6.10 बजे पहुंचेगी। यहां सांसद प्रवीण पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि इस ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर स्वागत करेंगे। डीआरएम हिमांशु बडोनी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर होगा।
इस दौरान ट्रेन से वाराणसी से स्कूली बच्चे, समाजसेवी एवं तमाम एनजीओ से जुड़े लोग प्रयागराज आएंगे। उसके बाद वंदे भारत से ही सभी की वापसी होगी।
Note : timesandesh.com आशा करता हूं आप सभी को ये मेरा लेख (ब्लॉग) के विषय अच्छी जानकारी दी है। इसके लिए प्रसिद्ध वेबसाईट पर भी विजीट करके देख लीजिए, तो सुरक्षित स्थानों पर आसानी से जाया जा सकेगा इससे कोई असुविधा नहीं रहा जायेंगी। timesandesh.com
पर आने के हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
Image Credit To – timesandesh.com
Post By – Sandeep Patel